अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अब तक 114. 31 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित फिल्म है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें 27 कट्स लगाने के बाद ए सर्टिफिकेट दिया था। जिससे फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार खासे नाराज थे। उन्होंने एक थिएटर में अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
इस फिल्म को देखते हुए महाराष्ट्र ने उल्लास नगर में एक स्कूल ने यौन शिक्षा विषय को अनिवार्य कर दिया है। बताते चलें कि यह पहला स्कूल है, जिसने यह पहल की है।
ओएमजी 2 की स्क्रीनिंग के समय उल्हासनगर के 15 स्कूलों को आमंत्रित किया गया था, स्क्रीनिंग में करीब 184 टीचर्स भी शामिल हुए थे।
फिल्म देखने के बाद एडल्ट एजुकेशन जैसे मुद्दे को गंभीरता से लेने के साथ ही एजुकेशन सोसाइटी ने ये घोषणा की कि इस साल की एकेडमिक पढ़ाई में यौन शिक्षा का विषय जोड़ा जाएगा।
अमित राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म स्कूलों में यौन शिक्षा की वकालत मजबूती से करती है। सेक्स एजुकेशन के बोल्ड विषय पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म में किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय से लोहा मनवा दिया है।