मुंबई। कल की तेज गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार संभलते दिख रहे हैं। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 300 अंक तेजी पर जबकि निफ्टी 8200 के स्तर से पार देखा गया। sensex
वहीं रुपए में भी मजबूती देखी गई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.61 पर खुला। यह मंगलवार को 67.74 के स्तर पर बंद हुआ था। 9 बजकर 58 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 111 अंकों की तेजी के साथ 26415 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 8127 के स्तर पर देखा गया।
मंगलवार को दिनभर गिरावट पर कारोबार करते शेयर बाजारों ने सेशन का अंत तगड़ी गिरावट पर किया. सेंसेक्स 514 अकों का गोता खाकर बंद हुआ जबकि निफ्टी करीब पांच महीनों के निचले स्तर पर 8,108 पर सिमटा। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,809.61 के ऊपरी और 26,253.63 के निचले स्तर को छुआ।
मंगलवार को रुपया 46 पैसे कमजोरी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 67.71 के स्तर पर देखा गया था। करीब पांच महीनों में रुपया का यह सबसे निचला स्तर था।