भारतीय बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी तेजी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी नज़र आई।
सेंसेक्स का आंकड़ा इस समय 682.93 अंकों की तेजी के साथ 59,824.16 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 205 अंकों की बढ़त के साथ 17,827.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
आज से फेडरल रिजर्व की बैठक की शुरुआत अमेरिका में हो रही है। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी बाजार में बीते दो दिनों से गिरावट थम गई है और बंद होने के समय ये मज़बूत रहे।
भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार के दिन अच्छी शुरुआत हुई है और बाजार के सारे सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में खुले हैं.#Sharemarket #StockMarket #Sensex https://t.co/dcg3VrcTLb
— ABP News (@ABPNews) September 20, 2022
इस बीच डाऊ जोंस 197 अंक चढ़कर 31,020 तो नैस्डैक 87 अंकों की बढ़त के साथ 11,535 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजारों में आई इस तेजी का असर एशियाई बाजारों में भी नज़र आया। एसजीएक्स निफ्टी 130 अंक बढ़कर 17,750 के करीब ट्रेड करता नज़र आया। वहीं दूसरी ओर डाओ फ्यूचर्स 50 अंक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।