गुरदासपुर।संदिग्ध लोगों को पठानकोट से दीनानगर की तरफ ट्रक में रवाना होने के निर्देश की फोन काल इंटरसेप्ट होने पर शुक्रवार रात को जारी हाई अलर्ट को अब डाउन कर दिया गया है। एएसपी गुरदासपुर जसदीप सिंह के अनुसार फोन काल कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया। जिसे डीकोड करने पर यह बात सामने आई कि संदिग्ध लोगों को किसी ट्रक की मदद लेकर दीनानगर की तरफ रवाना हाेने का निर्देश था।
सुरक्षा एजेंसियां इस काल की वास्तविक स्थिति को जानने में लगी हैं कि फोन काल स्थानीय स्तर पर हुई है या सुरक्षा एजेंसियों को झांसा देने के लिए किसी बाहरी देश से डाइवर्ट की गई है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ आर्मी इंटेलीजेंस भी इसकी तहकीकात में जुटी है। एसएसपी पठानकोट राकेश कौशल और एसएसपी गुरदासपुर इसे आपरेशनल मैटर बताकर सिक्योरिटी रिजन से कुछ भी बताने में असमर्थता जता रहे हैं।
वहीं सुरक्षा एजेंसियों की ओर से काल इंटरसेप्ट करने के बाद शुक्रवार रात को पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ, स्वैट कमांडो और सेना ने अमृतसर-जम्मू नेशनल हाइवे पर दीनानगर और पठानकोट के बीच पड़ते टोल प्लाजा पर सभी गाड़ियों की रोक कर तलाशी ली। आर्मी इंटेलीजेंस को हाइवे की जिम्मेदारी है। दीनानगर से बहरामपुर सरहद तक रास्ता सेना की निगरानी में है। बमियाल-दीनानगर सड़क के तारागढ़ मोड़, पुलिस स्टेशन चौक, बाइपास के झंडेचक्क मोड़ पर पुलिस और बीएसएफ की ओर से संयुक्त तौर पर नाकाबंदी की गई। चक्की दरिया के पुल पर नाकाबंदी का जिम्मा पंजाब पुलिस को सौंपा गया है।