लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष के बहाने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने धारा 370 का मामला एक बार फिर से उठाया है।न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के अनुसार, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि क्या जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा इसलिए छीना गया था ताकि यहां की जमीन चीन को तोहफे के रूप में दी जा सके।
इल्तिजा मुफ्ती आजकल अपनी मां महबूबा मुफ्ती के ट्विटर अकाउंट को संभाल रही हैं और उसी के माध्यम से देश दुनिया के घटनाक्रम पर अपनी राय रखती हैं।
इल्तिजा ने गलवान वैली में चीनी सेना की उपस्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। इसी के बहाने उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने पर सरकार पर निशाना साधा है।
Illegal abrogation of Article 370 was done to take over land & disempower locals. Today China has grabbed Galwan valley & GOI isnt even acknowledging it. Was J&K dismembered to gift territory to China?
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 19, 2020
इल्तिजा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “अनुच्छेद 370 को अवैध तरीके से समाप्त किया गया ताकि यहां की भूमि ली जा सके और स्थानीय लोगों को शक्तिहीन किया जा सके।
आज चीन ने गलवान घाटी पर कब्ज़ा कर लिया है और भारत की सरकार इसे स्वीकार भी नहीं कर रही है, क्या जम्मू कश्मीर को इसलिए अलग किया गया ताकि यहां की जमीन चीन को तोहफे के रूप में दी जा सके।
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के अवैध कब्जे को खत्म करने में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं। बता दें कि पिछले सोमवार की रात को यहां शून्य डिग्री से भी कम तापमान के बीच भारत और चीन के सैनिकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई।
बिना गोली बारूद के हुई आमने-सामने की इस लड़ाई में चीन के भी 43 जवानों कि मौत हो गई और कई घायल हुए हैंं।