पिंक सिटी यानी जयपुर शहर इस समय सितारों के आने से झिलमिला रहा है। यहाँ IIFA 2025 का जश्न शुरू हो चुका है।
आयोजन का पहला दिन यानी 8 मार्च का समारोह डिजिटल सितारों के नाम रहा। यह समय था ओटीटी प्लेटफॉर्म के कलाकारों को सम्मानित किए जाने का। अपने इस खास सेगमेंट को IIFA ने ‘शोभा डिजिटल रियल्टी अवॉर्ड्स’ नाम दिया। जिसमे कई वेब सीरीज और ओटीटी फिल्मों को पुरस्कृत किया गया।
इस बार IIFA अवॉर्ड्स 2025 के आयोजन के लिए जयपुर को चुना गया है। इस शहर को बॉलीवुड के सितारों ने और भी हसीन बना दिया है। सभी की निगाहें आज की रात पर टिकी हैं, जब कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
अमेजन प्राइम की हिट वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ का जलवा यहाँ साफ नज़र आया। इस साल के डिजिटल अवॉर्ड्स में पंचायत 3 के लिए जितेंद्र कुमार, फैसल मलिक और दीपक कुमार मिश्रा को उनकी शानदार परफॉर्मेंस और डायरेक्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, कृति सेनन की ‘दो पत्ती’ को बेस्ट ओरिजिनल फिल्म का अवार्ड मिला, जबकि विक्रांत मैसी को फिल्म ‘सेक्टर 36’ के लिए बेस्ट लीडिंग रोल मेल का पुरस्कार दिया गया।
ओटीटी प्लेटफार्म के टॉप विनर्स की सूची इस तरह है-
बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज: यो यो हनी सिंह फेमस
बेस्ट ओरिजिनल सीरीज: कोटा फैक्ट्री सीजन 3
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) – सीरीज: फैसल मलिक (पंचायत 3)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) – सीरीज: संजीदा शेख (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3)
बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) – सीरीज: जितेंद्र कुमार (पंचायत 3)
बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) – सीरीज: श्रेया चौधरी (बैंडिश बंडित 2)
बेस्ट सीरीज: पंचायत 3
बेस्ट ओरिजिनल फिल्म: दो पत्ती
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) – फिल्म: दीपक डोबरियाल
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) – फिल्म: अनुप्रिया गोयंका (बर्लिन)
बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म): इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) – फिल्म: विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) – फिल्म: कृति सेनन (दो पत्ती)
बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला
आज यानी 9 मार्च को सिल्वर स्क्रीन की फिल्मों के लिए अवॉर्ड्स दिए जाने हैं। जहाँ इस साल के इवेंट को होस्ट कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और करण जौहर।
इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे जिनमे परदे के आगे और पीछे काम करने वाले ही कलाकार इस समय जयपुर में मौजूद हैं। इन सितारों की परफॉर्मेंस आज की शाम को और भी दिलकश बनाने वाली है।
बताते चलें कि इस बार IIFA अवॉर्ड्स 2025 के आयोजन के लिए जयपुर को चुना गया है। अपनी शाही विरासत के लिए जाने जाने वाले इस शहर को बॉलीवुड के कलाकारों और सितारों ने और भी हसीन बना दिया है। सभी की निगाहें 9 मार्च की आज की रात पर टिकी हैं, जब अपने प्रदर्शन के लिए कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।