सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को 18 मार्च को सुनवाई में चुनावी बॉन्ड से जुड़ी सभी जानकारियां 21 मार्च तक चुनाव आयोग को सौंपने का आदेश दिया था। आदेश का पालन करते हुए बैंक ने चुनाव आयोग को सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ने चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जो जानकारी चुनाव आयोग को सौंपी है उसमे इलेक्टोरल बांड के सीरियल नंबर के साथ चुनावी बॉन्ड के वह सभी विवरण शामिल है जो बैंक ने देने को कहे थे। इन विवरण की मदद से दानकर्ताओं और बॉन्ड को भुनाने वाली पार्टियां के साथ मिलान करना सरल हो सकेगा।
बैंक द्वारा विवरण दिए जाने के बाद उम्मीद है कि चुनाव आयोग जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ये सभी जानकारी सार्वजनिक करेगा।
सुप्रीम कोर्ट में भारतीय स्टेट बैंक ने एक हलफनामा भी दाखिल किया है। इस हलफनामे में बताया गया है कि उसने चुनावी बॉन्ड के मूल्य और विशिष्ट संख्या दर्शाने वाली जानकारी का खुलासा किया है।
हालांकि सुरक्षा कारणों को देखते हुए दानकर्ताओं के केवाईसी विवरण को सार्वजनिक नहीं किया गया है। साथ ही बैंक अकाउंट नंबर, राजनीतिक पार्टियों के केवाईसी विवरण साइबर सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किए गए है।
दिल्ली – चुनावी बॉन्ड पर एसबीआई ने हलफनामा दिया
➡सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई ने हलफनामा दिया
➡बॉन्ड नंबर के साथ SBI ने हलफनामा दाखिल की
➡EC को सभी बॉन्ड के सीरीज नंबर दिए हैं- SBI
➡चुनावी बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को दी- SBI
➡SC के आदेश के अनुपालन में सारी जानकारी दी- SBI.… pic.twitter.com/vUmx4I5l4X— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 21, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी बॉन्ड के चुनिंदा आंकड़ों के बदले सारा डाटा 21 मार्च तक चुनाव आयोग को सौंपने के आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक ने 2018 में योजना की शुरुआत के बाद से 30 किस्तों में 16,518 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड जारी किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को 12 अप्रैल 2019 से खरीदे गए चुनावी बॉन्ड की जानकारी निर्वाचन आयोग को सौंपने का निर्देश दिया था। बताते चलें कि एसबीआई चुनावी बॉन्ड जारी करने के लिए अधिकृत वित्तीय संस्थान है।