इराक़ के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह सीस्तानी ने सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मिलने से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया है।
इराक़ी मीडिया के हवाले से तस्नीम न्यूज़ के अनुसार, आयतुल्लाह सीस्तानी ने मोहम्मद बिन सलमान से मिलने से इंकार किया है जो इराक़ का दौरा करने वाले हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, आयतुल्लाह सीस्तानी के इस दृष्टिकोण से सऊदी अधिकारी क्रोधित हैं।
बिल सलमान जारी महीने के अंत तक इराक़ का दौरा करने वाले थे।
जैसे जैसे बिन सलमान के इराक़ के दौरा का समय निकट आता जा रहा है वैसे वैसे सऊदी अरब की सोशल वेबसाइटों पर सबसे ज़्यादा यह हैशटैग चर्चा का विषय बन गया है जिसका शीर्षक है “मोहम्मद बिन सलमान का इराक़ में स्वागत नहीं है।”
इराक़ के राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी यही मांग है कि न तो सऊदी युवराज का स्वागत हो और न ही सऊदी अरब के साथ संबंध क़ायम हों क्योंकि उनका मानना है कि सऊदी अरब से संबंध का अर्थ इराक़ी राष्ट्र के ख़िलाफ़ आतंकवादी अपराधों को भुलाना होगा।
दूसरी ओर सूमरिया न्यूज़ ने मोहम्मद बिन सलमान के इराक़ दौरे के स्थगित होने की ख़बर दी है।
सूमरिया न्यूज़ ने इराक़-सऊदी अरब मित्रता आयोग के सदस्य हसन ख़ुज़ैर हमदानी के हवाले से बताया कि सऊदी अधिकारियों ने अपना इराक़ दौरा स्थगित कर दिया है और वे 12 मई को इराक़ी संसद के चुनाव के बाद दौरा करेंगे।
हमदानी ने कहा कि सऊदी अधिकारी इराक़ का दौरा करना चाहते थे लेकिन विरोध और चुनावी माहौल के मद्देनज़र निर्धारित समय पर उनका दौरा न हो सका।