सऊदी अरब की सरकार ने देशवासियों को चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए कुछ महीनों तक आवाजाही पर रोक लगी रहेगी, केवल 50 प्रतिशत लोग ही घरों से नहीं निकल रहे हैं, अगर यही हाल रहा तो लाखों लोग कोरोना की चपेट में आएंगे।
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुल आली ने रोताना टीवी चैनल से बतचीत में पवित्र महीने रमज़ान की बात करते हुए कहा कि अभी दुनिया कोरोना वायरस की समाप्ति के क़रीब नहीं पहुंची है, हम हफ़्तों की नहीं महीनों की बात कर रहे हैं।
अब्दुल आली ने कहा कि सऊदी अरब में हम अभी कोरोना के प्रसार के पीक पर नहीं पहुंचे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हम कोरोना के प्रसार के गंभीर चरण की ओर बढ़ रहे हैं, अगर हमने पहले ही रोकथाम के ठोस क़दम उठा लिए तो अच्छा नतीजा मिल सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि केवल 50 प्रतिशत देशवासी ही निर्देश के अनुसार अपने घरों के भीतर रहे, दुकानों और शापिंग सेंटर पर जो भीड़ नज़र आई वह चिंताजनक थी, अगर लोगों ने आने वाले महीनों में सावधानी नहीं बरती तो लाखों लोग कोरोना की चपेट में आएंगे और शायद हेल्थ सेक्टर ध्वस्त हो जाए। प्रवक्ता ने कहा कि यह काल्पनिक बातें नहीं हैं।
सऊदी अरब ने सोमवार को पांच बड़े शहरों और 4 प्रांतों में 24 घंटे का कर्फ़्यू लगा दिया है। सऊदी अरब के सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2605 हो गई है।
पांच शहरों रियाज़, तबूक, दम्माम, ज़हरान, हुफ़ूफ़ और चार प्रांतों जिद्दा, ताएफ़, क़तीफ़, और ख़ुबर में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए 24 घंटे का कर्फ़्यू लगाया गया है।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि चिकित्सा केन्द्रों, दवाख़ानों और खाने पीने की चीज़ों की दुकानों के अलावा सब कुछ बंद रखा जाएगा।