सऊदी अरब की ओर से हवाई यात्रा करके सऊदी पहुँचने वाले यात्रियों के सम्बन्ध में नई एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइज़री के तहत एयर लाइन्स को निर्देश दिए गए हैं।
सऊदी एविएशन अथॉरिटी ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि जिन यात्रियों के पासपोर्ट की अवधि सम्बंधित निर्देश एयर लाइन को दिए गए हैं।
सऊदी एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक जिन यात्रियों के पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो चुकी है, उन्हें यात्रा के लिए बोर्डिंग नहीं दी जानी चाहिए।
सऊदी एविएशन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ एयरलाइन ने उन यात्रियों को भी सफर की सुविधा मुहैया कराई जिनके पासपोर्ट एक्सपायर होने के करीब थे। साथ ही जानकारी मिली है कि मैन्युअल रूप से एक्सपाइरी डेट बढ़ाये जाने के कुछ मामले भी सामने आये हैं। इन मामलों को देखते हुए सऊदी एविएशन अथॉरिटी ने एयर लाइंस को निर्देश दिए हैं कि वह सख्ती के साथ निर्दशों का पालन करें।
सऊदी एविएशन ने ये भी कहा है कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाली एयरलाइंस के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि भारत से सऊदी जाने वाले यात्रियों के लिए पासपोर्ट की एक्सपाइरी डेट में कम से कम छह महीने की वैलिडिटी बची होनी चाहिए अन्यथा मुसाफिर द्वारा इस दशा में ट्रेवल करने पर इसका खामियाज़ा एयरलाइन को भुगतना होगा।