सऊदी अरब की पुलिस ने जार्डन के उन नागरिकों को गिरफ़्तार किया है जो फ़िलिस्तीनियों के लिए चंदा जमा कर रहे थे।जार्डन के एक सांसद मुस्तफ़ा अलअसाफ़ ने बताया कि सऊदी पुलिस ने जार्डन के उन नागरिकों को गिरफ़्तार कर लिया जो ग़ज़्ज़ा की पट्टी में रहने वाले असहाय फ़िलिस्तीनियों के लिए सहायता एकत्रित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब का यह क़दम निंदनीय है।
जार्डन के सांसद का कहना था कि ग़ज़्ज़ा में रहने वाले फ़िलिस्तीनी, वर्षों से परिवेष्टन का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोगों की सहायता करना एक मानवीय काम है।दूसरी ओर जार्डन के एक अन्य सांसद और एक पत्रकार ने पहले बताया था कि सऊदी अरब के सुरक्षाबलों ने जार्डन के 60 नागरिकों को बिना किसी आरोप के गिरफ़्तार कर लिया था जिसमें हाजी भी शामिल थे। सऊदी अरब में गिरफ़्तार किये जाने वाले जार्डन वासियों के परिजनों ने अपने परिजनों की स्वतंत्रता के उद्दे्शय से अम्मान में सऊदी अरब के दूतावास के बाहर प्रदर्शन किये थे।
इसी बीच फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करने वाले पुरस्कार के अधिकारी हैं जेल के नहीं।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब और इस्राईल द्वारा क्षेत्र में इस्लामी प्रतिरोध का विरोध और आतंकवादी गुटों के समर्थन से इन शासनों की वास्तविकता सामने आ चुकी है।