सऊदी अरब के अटॉर्नी जनरल का कहना है कि वित्तीय अनियमितता करने वालों से हिसाब किताब बराबर करने के बदले संभव है सरकार को 100 अरब डॉलर तक प्राप्त हो जाएं।
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में देश में भ्रष्टाचार से निपटने के बहाने कई राजकुमारों और उद्योपतियों को उठा लिया था।
सूत्रों का कहना है कि देश में बजट घाटे को पूरा करने के लिए मोहम्मद बिन सलमान अरबपति राजकुमारों की दो तिहाई संपत्ति उनसे हड़पना चाहते हैं, जिसके बदले में बंदी बनाए गए राजकुमारों को छोड़ा जा रहा है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सऊदी अरब के अटॉर्नी जनरल सऊद अलमोअज्जब ने सोमवार को कहा कि 30 जनवरी तक क़ैदी बनाए गए राजकुमारों से समझौते के लिए वार्ता समाप्त हो जाएगी। उसके बाद जो भी राजकुमार समझौते तक नहीं पहुंच सकेगा, उसे अदालत के हवाले कर दिया जाएगा।
सऊदी अटॉर्नी जनरल का कहना था कि अभी भी 95 राजकुमार रिट्ज़ कार्लटन होटल में बंद हैं और पांच लोगों की टीम उनके ख़िलाफ़ लगे आरोपों की जांच कर रही है और उनसे वार्ता कर रही है।