सारा अली खान इस समय लंदन में अपने वेकेशन मना रही हैं। सारा के साथ उनके भाई इब्राहिम भी छुट्टियों का मज़ा ले रहे हैं।
सारा ने सॉयल मीडिया पर अपने वेकेशन की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।
सारा अली खान इन दिनों अपने भाई इब्राहिम के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लंदन में हैं। इससे पहले सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ तस्वीरें शेयर की थीं।
सारा ने जो पहली तस्वीर शेयर की उसमें वह और इब्राहिम अली खान को हाइड पार्क में झूले पर देखा जा सकता है। अन्य तस्वीरों में सारा लंदन की सड़कों पर अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं।
एक जगह पर सारा ने सजाए गए क्रिसमस ट्री के साथ पोज़ दिया। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने क्रिसमस से जुड़ा एक कैप्शन भी लिखा।
लंदन में भाई इब्राहिम और उसके दोस्तों के साथ सारा अली खान के क्रिसमस समारोह के अंदर। तस्वीरें देखें – https://t.co/LpJWf4o0An pic.twitter.com/4aWMvIYNx1
— @careermotions (@careermotions) December 28, 2022
फैंस ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा कि इब्राहिम अली खान अपने पापा सैफ अली खान की तरह कैसे दिखते हैं, एक अन्य फैन ने कहा कि इब्राहिम बिलकुल सैफ अली खान की तरह हैं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इंटरनेट यूजर्स इस तरह के कमेंट कर चुके हैं।