मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा नेता संगीत सोम के लिए प्रचार कर रहे दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। मेरठ के फरीदपुर गांव में दोनों 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों और 2015 दादरी कांड के दौरान दिए गए सोम के भाषण का वीडियो इस्तेमाल कर रहे थे। sangeet som
पुलिस ने वाहन और सीडी की कॉपी जब्त कर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। वीडियो में खेड़ा गांव की महापंचायत, कवल में हुई हत्याओं का कुछ हिस्सा दिखाती है और फिर दंगों के दौरान सलावा गांव में सोम की गिरफ्तारी की फुटेज दिखाई गई है।
पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान वीरेंद्र कुमार और चंद्रशेखर सिंह के रूप में हुई है। फरीदपुर सोम का पैतृक गांव है।
मेरठ की जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने कहा है कि उन्होंने इस संबंध में मेरठ एसडीएम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और वैधानिक कार्रवाई करने को कहा है।
विधानसभा चुनाव में सरधाना सीट से लड़ रहे संगीत सोम ने इस बात से इनकार किया कि सीडी में कुछ भी विवादित था और दावा किया वीडियो के हिस्से टीवी न्यूज चैनलों पर प्रसारित किए जा चुके हैं।