लखनऊ। मंगलवार को भले ही सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि सपा में अब सबकुछ ठीक है, लेकिन सीएम अखिलेश यादव ने शाम होते-होते उनके दावे की हवा निकाल दी। अखिलेश ने बातचीत में फिर अमर सिंह पर निशाना साधा और उन्हें दुश्मन बताया। अखिलेश ने कहा कि अमर सिंह शत्रु की तरह व्यवहार कर रहे हैं। samajwadi party
उन्होंने कहा कि अमर सिंह को सपा से बाहर किए जाने तक वह चुप बैठने वाले नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि वह सपा को तोड़ने नहीं जा रहे हैं। अमर के बारे में अखिलेश का ये भी कहना था कि सपा महासचिव ने हमारी पार्टी के कुछ नेताओं का ब्रेनवॉश किया है।
उन्होंने पिता की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वजह से ही आज वह सीएम हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि अमर, उनके पिता की दोस्ती का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और खेल खेलते हैं। सीएम ने ये भी कहा कि उन्होंने कई फैसले लिए और अमर ने शिवपाल सिंह को उनके खिलाफ भड़काया।
सपा के सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने साफ कर दिया है कि वह हथियार नहीं डालेंगे। वह रामगोपाल और अपने युवा समर्थकों की पार्टी में वापसी पर अड़े हुए हैं। बताया ये जा रहा है कि जल्दी ही वह अपने समर्थक विधायकों की बैठक कर आगे की रणनीति बनाने वाले हैं।
# samajwadi party