मुबई, 08 मई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान कोरोना महामारी संकट के समय 25 हजार बॉलीवुड वर्कर्स को 1500 रूपये की आर्थिक सहायता करने जा रहे हैं।
कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाया हुआ है। लॉकडाउन लगने की वजह से फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई है। शूटिंग रुकने की वजह से इंडस्ट्री के वर्कर्स आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। सलमान खान लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।
#SalmanKhan to Donate 3.75 Cr Among 25,000 Workers of The Film Industry Amid Covid. Respect👏. pic.twitter.com/pY8pmi4pQG
— Box Office (@Box_Office_BO) May 7, 2021
सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स, तकनीशियनों से लेकर स्टंटमैन, स्पॉटबॉय और मेकअप कलाकारों को आर्थिक मदद मुहैया कराएंगे। सलमान 25 हजार वर्कर्स को 1500 रुपये दान करेंगे।