मुंबई : सलमान खान अपने फैंस को फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल की खुशखबरी दी है। फिल्म का दूसरा पार्ट ‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता के.वी विजयेंद्र प्रसाद लिखने वाले हैं। फिल्म के पहले पार्ट के लिए के.वी विजयेंद्र प्रसाद को राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।
हाल ही में सलमान ने आरआरआर की प्री-रिलीज इवेंट को अटेंड किया जहां उन्होंने सभी को इसकी जानकारी दी। फिल्म निर्देशक करण जौहर, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट भी इस इवेंट पर मौजूद थे।
https://www.instagram.com/p/CXsQaWuJ9dl/?utm_source=ig_embed&ig_rid=06b97192-4762-4472-aaf4-153720ee5029
बजरंगी भाईजान का निर्देशन कबीर खान ने किया था जिसमें करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी। ये फिल्म 17 जुलाई 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा थी। फिल्म में उन्होंने मुन्नी नाम की नटखट बच्ची का किरदार निभाया था’बजरंगी भाईजान’ में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को संवेदनशील तरीके से प्रेमपूर्वक दर्शाया था जिसके लिए उसे समीक्षकों से भी बढ़िया रिस्पोंस मिला था। बात करें सलमान की तो वो जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।