भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पदाधिकारी संग सचिन तेंदुलकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 की महिला टी20 विश्व कप विजेता अंडर-19 क्रिकेटरों को सम्मानित करेंगे। ये सम्मान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जायेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक ट्वीट द्वारा इसकी जानकारी दी।
जय शाह ने खिताब जीतने के बाद पूरी टीम के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा- ‘मुझे बहुत खुशी हो रही है कि भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6:30 बजे U19 महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित करेंगे। युवा क्रिकेटर्स ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे।’
जय शाह इससे पूर्व रविवार को भी इस विषय में बता चुके थे। अपनी बात में उन्होंने कहा कि भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर किया है। इस अवसर पर उन्होंने ये भी कहा कि पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपए की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
IND vs NZ 3rd T20 में चीफ गेस्ट 15 वर्ल्ड चैंपियन, सचिन तेंदुलकर करेंगे सम्मानित#INDvsNZ #Cricket #SachinTendulkar https://t.co/JiFF20mC86
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) January 31, 2023
जय शाह ने इसे शानदार साल बताया और कहा मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और एक फरवरी को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली टीम निश्चित रूप से एक जश्न की हकदार है।
बताते चलें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। शेफाली वर्मा की सरपरस्ती में भारतीय टीम ने वैश्विक टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा। महिला क्रिकेट भारत ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है।
भारतीय अंडर-19 महिला टीम दक्षिण अफ्रीका से आज 2023 को मुंबई पहुंचेगी और बुधवार एक फरवरी 2022 को अहमदाबाद जाएगी। सम्मान समारोह अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर आयोजित किया जाएगा।