दुनियाभर में खबर है कि रूस ने अपने परमाणु हथियारों को बेलारुस में तैनात करने का फैसला किया है। नेटो इसे रूस की बड़ी गलती कर रहा है वहीं, अमेरिकी कांग्रेस में आधिकारिक बयान में बताया गया है कि रूस के इस फैसले के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि अमरीका का कहना है कि वह इन बातों पर नजर रखे है।
नाटो ने रूस की परमाणु सम्बन्धी बयानबाजी को खतरनाक और गैर जिम्मेदाराना करार दिया है और कहा है कि बेलारुस में परमाणु हथियारों को तैनात करना न सिर्फ बहुत खतरनाक कदम है, बल्कि ये गैर-जरूरी और गैर-जिम्मेदाराना भी है।
अमेरिकी मीडिया से बात करते हुए नाटो के प्रवक्ता ओवाना लॉन्गेस्कू ने कहा कि बेलारूस को परमाणु हथियार देने की रूस की घोषणा खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना है।
उन्होंने कहा कि नाटो सतर्क है और हम पूरी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, फिलहाल रूस के परमाणु रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
ओवाना लॉन्गेस्कू ने कहा कि नाटो सहयोगी अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का सम्मान करते हैं, लेकिन रूस ने लगातार अपनी हथियार नियंत्रण प्रतिबद्धताओं को तोड़ा है।
Ukraine Crisis: पुतिन की परमाणु हथियार वाली घोषणा से यूक्रेन की नींद उड़ी, UNSC से की आपात बैठक बुलाने की मांग#ukrainwar #Rusia #UNSC #Putinswar #NewsUpdatehttps://t.co/rVjQvEHjrc
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 26, 2023
नाटो के एक प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि रूस ने हाल ही में न्यू स्टार्ट समझौते में अपनी भागीदारी को निलंबित कर दिया है, इसलिए रूस को अनुपालन पर लौटना चाहिए और नेक नीयत से काम करना चाहिए।
जहाँ एक ओर नेटो ने रूस की धमकी को बेहद गंभीर तरीके से लिया है, वहीँ दूसरी तरफ अमेरिका का कहना है कि अभी रूस की ओर से ऐसे किसी कदम की खबर उन्हें नहीं मिली है।अमेरिका भी पूरी सतर्कता के साथ पूरे इलाके पर नजर रखे हुए है।