रूस और यूक्रेन के बीच यद्ध में कोई हल निकलता नहीं दिखायी दे रहा जबकि आज युद्ध 13वां दिन है। बेलारूस की सीमा पर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। अब तक की बात से कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
रूस पर कई देशों के साथ कई बड़ी कंपनियों ने प्रतिबंध लगा दिए हैं। वहीं यूक्रेन से युद्ध समाप्त करने को लेकर रूस अपनी शर्तें रख रहा है। अब तक की बात बेनतीजा रही है। यूक्रेन के कुछ शहरों में लोगों को निकलने के लिए सीजफायर करके कॉरिडोर खोला गया है। इसके बावजूद कई शहरों में जोरदार बमबारी जारी है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपनी बात में दावा किया है कि रूस सीजफायर का सिर्फ दिखावा कर रहा है। यूक्रेन के लोग जब भी सुरक्षित निकलना चाहते हैं तो बमबारी शुरू हो जाती है।
युद्ध बंद करने के लिए रूस द्वारा यूक्रेन के सामने चार शर्तें रखी गईं हैं। जिनमे पहली में यूक्रेन सामने से सैन्य कार्रवाई बंद करे। दूसरी ये है कि यूक्रेन नाटो और ईयू जैसे संगठन में न शामिल हो और इसके लिए संविधान में बदलाव हो। तीसरी शर्त है कि यूक्रेन क्रीमिया को रूसी हिस्से के रूप में मान्यता दे तथा डोनेत्स्क और लाहांस्क को स्वतंत्र माने।
A Russian diplomat says Russia will carry out a cease-fire Tuesday and open humanitarian corridors leading from Kyiv and three other Ukrainian cities. Efforts to set up safe passage for civilians over the weekend fell apart amid continued Russian shelling. https://t.co/Fne4VMYFYK
— The Associated Press (@AP) March 8, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपनी बात में दावा किया है कि रूस सीजफायर का सिर्फ दिखावा कर रहा है। यूक्रेन के लोग जब भी सुरक्षित निकलना चाहते हैं तो बमबारी शुरू हो जाती है।
यूक्रेन ने ये भी दावा किया है कि उसने खारकीव में एक ब्रिज को बम से उड़ा दिए जिसपर खड़े रूसी सैनिक मारे गए। यूक्रेन ने यह भी कहा है कि रूस की सेना ने विनीसिया एयरपोर्ट को तबाह कर दिया है।