रूस से मिल रही ख़बरों के अनुसार साइबेरियाई शहर केमेरोफो में एक शॉपिंग सेंटर में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में अब तक कम से कम 37 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
रूसी मीडिया का कहना है कि कई लोग अब भी लापता हैं. आशंका जताई जा रही है कि लापता लोगों में बच्चे भी हो सकते हैं.
स्थानीय मीडिया से मिल रही ख़बरों के अनुसार आग आग विंटर चेरी मॉल के चौथे माले से शुरू हुई है जहां एंटरटेन्मेंट कॉम्प्लेक्स और एक सिनेमाघर हैं. बताया जा रहा है कि मारे जाने वाले अधिकतर लोग उस वक्त मॉल के सिनेमाघर में थे.
केमेरोफो के डिप्टी गवर्नर व्लादिमीर चेर्नोफ ने कहा है कि अब तक 13 शवों को निकाला जा चुका है. ये सभी शव सिनेमाघर सके एक हॉल से निकाले गए हैं.
बताया जा रहा है कि मॉल में सिनेमाघर के दो हॉल की छत गिर गई है.
टेलीविज़न पर दिखाई जा रही तस्वीरों में शॉपिंग सेंटर से धुंआ निकलता देखा जा सकता है. लोग खिड़कियों से बाहर की तरफ कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आग से निपटने के लिए अग्निशमन कर्मचारी मॉल से लोगों को बाहर निकालने में जुटे हैं.
केमेरोफो शहर रूस की राजधानी मॉस्को से 2,200 मील दूर है और कोयला उत्पादन के लिए जाना जाता है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 2013 में बना ये शॉपिंग मॉल यहां काफी पॉपुलर है और इसमें एक छोटा सा चिड़ियाघर भी है जहां बरकियां, गिनी पिग, हेजहॉग (जंगली चूहा) और बिल्लियां रखी गई हैं.
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
रूस की जांच समिति ने आग लगने की इस घटना को आपराधिक मामला मानते हुई इसकी जांच शुरू कर दी है.