मास्को: रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से घोषणा की है कि अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग सहित 27 अन्य प्रतिष्ठित अमेरिकियों के रूस में प्रवेश पर प्रतिबंद लगा दिया गया है।
मंत्रालय की ओर से जारी वेबसाइट बयान के मुताबिक़ अमेरिकी जो बाइडन प्रशासन की तरफ से लगाए जाने वाले रूस विरोधी प्रतिबंधों के जवाब में यह फैसला लिया गया है।
List of US citizens who are now banned from entering Russia in perpetuity for "creating a russophobic agenda" pic.twitter.com/nGYibufinq
— Russians With Attitude (@RWApodcast) April 21, 2022
हैरिस और जुकरबर्ग के अलावा 27 अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं। इनमे लिंक्डिन और बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ, रूस केंद्रित मेदुजा न्यूज वेबसाइट के संपादक आदि को भी रूस में प्रवेश की इजाज़त नहीं है।