बुधवार को रूस द्वारा यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की गई है। दूसरी तरफ यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगाए गए पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का दायरा बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी कंपनी पेप्सिको और कोका-कोला ने रूस में अपने कारोबार को बंद कर दिया है।
इससे पहले फास्ट-फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने रूस में अपने सभी रेस्टोरेंट बंद करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं डच-अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप ने भी रूस में अपने सभी प्रोजेक्ट बंद कर दिए है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा रूस से सभी तेल और गैस आयात पर प्रतिबंध लगा दिया।
पेप्सिको और कोका कोला ने लगाई कारोबार पर रोक
PepsiCo suspends production and sale of Pepsi-Cola and other global beverage brands in Russia#UkraineRussianWar pic.twitter.com/N0TrbMDyZs
— ANI (@ANI) March 9, 2022
एक वीडियो के माध्यम से यूक्रेन के हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि ”हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं।’ राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस के हमले के बाद ब्रिटेन के सांसदों से रूस को आतंकी देश के रूप में घोषित करने तथा सख्त प्रतिबंधों का आह्वान किया था।