रूसी राष्ट्रपति ने अपने फ़्रांसिसी समकक्ष से टेलीफ़ोनी वार्ता में जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत के परिणामों की बाबत चिंता व्यक्त की है।इन्टरफ़ैक्स की रिपोर्ट के अनुसार क्रिमलन हाऊस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ ने एक प्रेस कांफ़्रेंस में बताया कि रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने अपने फ़्रांसीसी समकक्ष एमैनुएल मैक्रां से टेलीफ़ोनी वार्ता में शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी पर अमरीका के आतंकी हमले के बारे में विचार विमर्श किया।
दिमित्री पेस्कोफ़ ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में शहीद सुलैमानी की हत्या के परिणामों की ओर से गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अमरीकी कार्यवाहियां तनाव बढ़ा रही हैं।
इससे पहले रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाख़ारोवा ने जनरल क़ासिम सुलैमानी के कारवां पर अमरीका के आतंकी हमले को अस्वीकार्य बताया था। उन्होंने कहा था कि अमरीका किसी भी क़ीमत पर पश्चिमी एशिया में शक्ति का संतुलन बदलना चाहता है।