मयूरभंज। पूरे भारत में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जोरों पर है। जहां एक तरफ लोग तेज धूप के कारण घरों से बाहर कदम रखने में भी हिचकिचाते हैं, तो वहीं ओडिशा के मयूरभंज जिले में लोगों को पानी की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है। जिले की महिलाओं को पानी लेने के लिये मीलों दूर जाना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लोग जल संकट की मार झेल रहे हैं। इलाके में सभी कुएं सूख गए हैं और नलों में भी पानी नहीं आ रहा।
PHED नहीं ले रहा सुध
लोगों ने कहा कि राज्य के लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (PHED) द्वारा पानी की आपूर्ति भी बेहद अनियमित है। उन्होंने इस संकट से निजात पाने के लिये PHED कार्यालय में शिकायत भी दर्ज करवाई है, लेकिन कोई इसकी सुध लेने को तैयार नहीं।
इस वजह से आ रही दिक्कत
PHED कार्यकारी अभियंता (मयूरभंज) ने यह स्वीकार किया कि जिले में जल संकट है। पानी की समस्या को बताते हुए इंजीनियर ने कहा, ‘पानी का संकट इसलिये गहरा रहा है क्योंकि कुछ समय से पुरानी पाइपों को बदलने का काम चल रहा है। साथ ही कुछ तकनीकी खराबी भी है जिसे हम जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।’
शिकायत मिलने पर तुरंत भेज रहे टैंकर
इंजीनियर ने कहा, ‘ विभाग टैंकरों के माध्यम से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति कर रहा है। पानी की समस्या के चलते विभाग ने पानी के टैंक स्थापित करने और बोरवेल को खोदने का फैसला लिया है। चूंकि पेयजल आपूर्ति करने के लिए कोई वैकल्पिक स्रोत नहीं है, इसलिये जैसे ही हमें शिकायत मिल रही है, वैसे ही हम पानी के टैंकरों को भेज रहे हैं।’
उठाया जा रहा हर संभव कदम
जनजातीय विकास आयोग के एक अधिकारी देबाशीश मरांडी ने बताया, ‘पानी का स्तर नीचे जा रहा है। मयूरभंज में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री (नवीन पटनायक) के आदेश पर पानी की समस्या को दूर करने के लिये हर संभव कदम उठाया जा रहा है, ताकि लोगों तक स्वच्छ पानी पहुंच सके।’