मुंबई। व्यापक कर विधेयक पर अमेरिकी कांग्रेस की अंतिम मुहर लगने के बाद अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 64.01 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।
इसे अमेरिका का तीन दशक से अधिक समय में सबसे बड़ा कर सुधार माना जा रहा है। विधेयक कॉरपोरेट कंपनियों के साथ-साथ मध्यमवर्गीय लोगों के लिए भी करों में कटौती करता है।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में सकरात्मक रख से भी रुपया को समर्थन मिला। घरेलू मुद्रा 10 पैसे की बढ़त के साथ 64.01 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गई।
आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढऩे से बुधवार को कारोबार में रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 64.11 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती दौर में 83.61 अंक या 0.24 प्रतिशत बढक़र 33,860.99 अंक पर खुला।