नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि जौहरी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कथित धोखाधड़ी की राशि बढ़कर 12,717 करोड़ रुपए हो सकती है। यह पूर्व के अनुमान के मुकाबले 20.4 करोड़ डालर (1,323 करोड़ रुपए) अधिक है। कल देर रात शेयर बाजारों को दी सूचना में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कहा कि धोखाधड़ी की राशि 20.42 करोड़ डाॅलर बढ़ सकती है।
इससे पहले, बैंक ने 11,394.02 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की बात कही थी। यह राशि अब 1,323 करोड़ रुपए बढ़कर 12,717 करोड़ रुपये हो गई है। पीएनबी ने यह भी कहा कि उसे धोखाधड़ी के कारण दूसरे बैंकों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है।
नीरव और चोकसी तथा उनसे जुड़ी कंपनियों ने पीएनबी के अधिकारियों के साथ साठगांठ कर फर्जी गारंटी पत्र हासिल किये और इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक तथा यूको बैंक जैसे भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्ज लिए। पीएनबी ने देर रात एक अलग बयान में कहा कि कानून के अनुसार अगर देनदारी का मामला बनता है तो उसके पास उसके लिये पर्याप्त पूंजी (संपत्ति) है।