क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी एक प्रदर्शनी मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। पुर्तगाल के खिलाड़ी रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ जुड़ने के बाद अपना पहला मैच खेलेंगे।
पिछले एक दशक से ज्यादा समय यह बहस जारी है कि रोनाल्डो और मेसी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है। दिसंबर 2020 के बाद से दोनों प्रतिद्वंदियों का सामना कल होगा। मैसी और रोनाल्डो की टीमों के बीच मुकाबला रियाद के किंग फहद स्टेडियम में होगा।
कल सऊदी अरब के रियाद में होने वाले प्रदर्शनी मैच में मेसी के पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ रोनाल्डो अल हिलाल और अल नासर के खिलाड़ियों वाली टीम रियाद एसटी इलेवन का नेतृत्व करेंगे। दिग्गज के बीच होने वाले इस मुक़ाबले के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है।
दुनिया के दो दिग्गज फुटबॉलर एक बार फिर मैदान में आमने-सामने होंगे. रियाद में पेरिस सेंट जर्मेन और रियाद एसटी-11 के बीच मुकाबला होना है. इसमें मेसी और रोनाल्डो दिखाई देंगे. फैन्स को अब काफी समय बाद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।#LionelMessi𓃵 #CristianoRonaldo #football pic.twitter.com/PFDfME1lan
— GNTTV (@GoodNewsToday) January 17, 2023
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक़ इसकी ऑनलाइन टिकट के लिए दो मिलियन से अधिक रिक्वेस्ट मिली हैं । मैच के लिए वीआईपी “बियॉन्ड इमेजिनेशन” टिकट यानी गोल्डन टिकट की बोली पहले ही 10 मिलियन रियाल की बोली लग चुकी है जो इंडियन करेंसी में लगभग 22 करोड़ रुपये होगी।
गोल्डन टिकट विजेता को ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के साथ जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी (GEA) के अध्यक्ष तुर्की अल शेख के साथ बैठकर मैच देखने का अवसर मिलेगा। गोल्डन टिकट की बोली की शुरुआत लगभग 4.4 करोड़ रुपये से हुई। इतना ही नहीं गोल्डन टिकट विजेता विनर सेरेमनी में शामिल हो सकेगा और विनर टीम के ग्रुप फोटो में भी उसे शामिल किया जायेगा। साथ ही उसे ड्रेसिंग रूम मे जाने की इजाज़त होगी। यही नहीं विनर रोनाल्डो, मेसी, नेमार और एमबापे जैसे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से भी मिल सकेगा और गाला लंच भी कर सकेगा। जानकारी के मुताबिक़ सऊदी अरब का एक बिजनेसमैन बोली लगाने वालों में सबसे ऊपर चल रहे हैं।