रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी की सीट पर दिलचस्पी ज़ाहिर करते हुए बयान दिया है। इस बयान ने सियासी चर्चा को दिलचस्प बना दिया है। वाड्रा का कहना है कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं राजनीति में पहला कदम यहाँ से रखूं।
साथ ही रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी बताया है कि प्रियंका के साथ अमेठी में ही पहली बार 1999 में उन्होंने चुनाव प्रचार किया था। प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा का ये बयान खूब वायरल हो रहा है और इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवारों में अब रॉबर्ट वाड्रा का नाम भी जुड़ गया है। वायरल मैसेज में रॉबर्ट वाड्रा कह रहे हैं कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं अपना पहला राजनीतिक कदम वहीं से रखूं और सांसद बनूं। क्योंकि 1999 के चुनाव में प्रियंका के साथ जब चुनाव प्रचार किया तो वह अमेठी सीट ही थी। रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान ने जिले की सियासत को एक नयी चर्चा दे दी है।
हालाँकि अमेठी सीट पर हमेशा से गाँधी परिवार का वर्चस्व रहा है। अमेठी में वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस के राहुल गांधी को भाजपा की स्मृति जुबिन ईरानी से शिकस्त मिली थी। स्मृति ईरानी ने 55 हजार मतों के अंतर से ये जीत हासिल की थी।
Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से रॉबर्ट वाड्रा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? बोले-लोग चाहते हैं मैं उनका नेतृत्व करूंhttps://t.co/x8gTndaJTU
— Jansatta (@Jansatta) April 4, 2024
इस बार जब 2024 के लिए चुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा की तरफ से एक बार फिर स्मृति जुबिन ईरानी यहाँ से चुनाव लड़ने वाली है, ऐसे में ये बयान सियासी पंडितों के लिए नए कैलकुलेशन का सामान मुहैया करा रहा है।
इस बीच कांग्रेस या बसपा की ओर से अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। हालाँकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जब ज़िम्मेदारी संभाली थी तो उनका कहना था कि राहुल गाँधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।