लखनऊ 29 सितंबर : राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी अक्तूबर के पहले सप्ताह में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत जन आर्शीवाद यात्रा निकाल कर करेंगे और इस दौरान वह पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों मे 18 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने मंगलवार को बताया कि तीन कृषि कानून, एमएसपी पर गारण्टी,गन्ना मूल्य बढ़ाने तथा बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने की मांग को लेकर श्री चौधरी छह अक्तूबर से पश्चिम उत्तर प्रदेश में ज़न आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। इस यात्रा में वह 2022 के विधान सभा के चुनाव के लिए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे और भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने उजागर करेंगे।
श्री दुबे ने बताया कि रालोद अध्यक्ष छह अक्तूबर को सिसौली मुजफ्फरनगर में किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती किसान जागृति दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद सात अक्टूबर से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। वह सात अक्टूबर को किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली नूर पुर ,(हापुड़) व खैर (अलीगढ) 11 अक्तूबर को बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) व नौगांव सादात (अमरोहा) 13 अक्तूबर सादाबाद (हाथरस) व अगौता (बुलंदशहर) 16 अक्तूबर गंगोह (सहारनपुर) व मुरादनगर (गाज़ियाबाद) 18 अक्तूबर को फतेहपुर सीकरी (आगरा) व बाजना (मथुरा) 20 अक्टूबर चाँदपुर (बिजनौर) व जेवर (गौतम बुद्ध) नगर, 25 अक्तूबर थाना भवन (शामली) व सिवालखास (मेरठ) 27 अक्तूबर बीसलपूर (रामपुर) व कांठ (मुरादाबाद)28 अक्तूबर बड़ौत (बागपत) मे आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित कर सर्व समाज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।