जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि गाजा में युद्ध से ज्यादा बीमारियों से मौत का खतरा है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा कि गाजा में बमबारी के कारण कई प्रमुख अस्पताल नष्ट हो गए और स्वास्थ्य प्रणाली बाधित हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि यदि गाजा में स्वास्थ्य प्रणाली सक्रिय नहीं हुई तो बमबारी से ज्यादा बीमारी से मौतें होंगी क्योंकि बीमारी से लड़ने की प्रणाली नष्ट हो चुकी है।
Disease could kill more Palestinians in Gaza than bombs, says WHO https://t.co/S9h2vAYSwr
— Al Jazeera English (@AJEnglish) November 29, 2023
डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने इजरायली बमबारी से गाजा के अल-शिफा अस्पताल के नष्ट होने को त्रासदी बताया और कहा कि इजरायली बलों ने मेडिकल स्टाफ को भी हिरासत में ले लिया, जो चिंता का विषय है।
गौरतलब है कि गाजा के उत्तरी इलाकों में अल-शफा समेत 4 बड़े अस्पतालों पर इजरायल ने बमबारी की थी, उनका आरोप है कि हमास ने इन अस्पतालों के नीचे सुरंगें बनाई हैं जिनमें हथियार और बंधक छिपे हुए हैं।
बाद में इजराइल की सेना ने अल-शफा अस्पताल पर भी धावा बोला और वहां से सुरंग बरामद करने का दावा किया, लेकिन इसके सबूत नहीं पेश किये जा सके, बल्कि अल-शफा अस्पताल के निदेशक और मेडिकल स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया।
इज़रायली सेना के इस ऑपरेशन के बाद, अल-शफा अस्पताल में पाए गए 110 शवों को एक सामूहिक कब्र में दफना दिया गया, जिससे वे पहचाने नहीं जा सके। इनमें बच्चों और महिलाओं के शव भी शामिल हैं।