रियो डि जेनेरियो। ओलिंपिक गेम्स के तीसरे दिन इंडियन शूटर अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में मेडल जीतते-जीतते रह गए। इस इवेंट के फाइनल में टाईब्रेकर शॉट के दौरान वे मेडल से चूक गए। उधर हॉकी में भारत की पुरूष टीम जर्मनी से आखिरी तीन सेकंड में 2-1 से मैच हार गई। इसके अलावा तीसरे दिन ट्रेप शूटिंग से भी अच्छी खबर नहीं आई। ट्रेप शूटिंग में भारत के मानवजीत सिंह संधू और चेनाई कीनन क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गए। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गगन नारंग भी खराब प्रदर्शन कर बाहर हो गए, वहीं आर्चरी में लक्ष्मीरानी माझी का सफर भी खत्म हो गया।
हॉकी में भारत की मेन्स टीम जर्मनी से 2-1 से मुकाबला हार गई। हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 के स्कोर से बराबरी पर थीं। मैच का फैसला आखिरी 3 सेकंड में हुआ। जर्मनी की ओर से पहला गोल 18वें मिनट में वेलेन निकलास ने किया। वहीं भारत का पहला गोल 23वें मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने किया। क्रिस्टोफर ने मैच खत्म होने से 3 सेकंड पहले जर्मनी के लिए दूसरा गोल करके मैच का फैसला कर दिया। भारत की लक्ष्मीरानी माझी तीरंदाजी के वुमन्स इंडिविजुअल इवेंट के ‘राउंड 32’ में हारकर बाहर हो गईं। उन्हें स्लोवाकिया की अलेक्सांद्रा लोंगोवा ने 7-1 से हरा दिया। इससे पहले रविवार को हुए आर्चरी के टीम इवेंट में भी वे क्वार्टफाइनल हारने वाली टीम का हिस्सा थीं। -सोमवार को मिली हार के साथ ही लक्ष्मीरानी का रियो ओलिंपिक का सफर भी खत्म हो गया।