ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेशन 2025 की सूची सामने आ गई है। ग्रैमी 2025 नॉमिनेशनश की आधिकारिक घोषणा में रिकी केज को चौथी बार नॉमिनेशन मिला है जबकि अनुष्का शंकर भी नामांकन सूची में हैं।
67वें एडिशन के लिए ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेशन 2025 के तहत नॉमिनेशन किए है। स बार 94 केटेगरी में नॉमिनेशन हुआ है इनमे रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एल्बम ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर और बेस्ट न्यू आर्टिस्ट आदि शामिल हैं।
67वें ग्रैमी अवॉर्ड के लिए भारतीय संगीतकार रिकी केज और भारतीय मूल की सितार वादक गायिका अनुष्का शंकर का भी नाम शामिल है।
रिकी केज का ये चौथा ग्रैमी नॉमिनेशन है। उनका एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में मुक़ाबले में है।
प्रतिस्पर्धा में रिकी केज का एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ नामांकित हुआ है। अपने नामांकन पर रिकी का कहना है कि ‘ब्रेक ऑफ डॉन को रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा मान्यता मिलने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। बताते चलें कि पिछले तीन अवॉर्डस् के बाद रिकी केज का यह चौथा नॉमिनेशन है। रिकी के मुताबिक़, उनका यह एल्बम लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए संगीत उनके विश्वास को दर्शाता है।
नॉमिनेशन में भारतीय मूल की सितार वादक, गायिका-गीतकार और संगीतकार अनुष्का शंकर का अल्बम इस केटेगरी में ‘चैप्टर 2: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन’ भी शामिल है।
इसके अलावा भारतीय मूल की कलाकार राधिका वेकारिया का एल्बम ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट’, उद्यमी और कलाकार चंद्रिका टंडन का एल्बम ‘त्रिवेणी’ भी इसी केटेगरी में शामिल है, जिसे फ्लोटिस्ट वाउटर केलरमैन और सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ बनाया गया है।
बताते चलें कि बियोंसे अब तक की सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतने वाली आर्टिस्ट बन चुकी है। इस बार पॉप सिंगर बियोंसे ने 11 नॉमिनेशंस के साथ अपना जलवा दिखाया है। उन्हें ये नॉमिनेशंस उन्हें उनके एल्बम ‘काउ बॉय कार्टर’ के लिए मिले हैं। बियोंसे को मिलने वाला नॉमिनेशन पॉप, रैप, कंट्री और अमेरिकाना जैसी कैटिगरी में मिला है। दूसरे स्थान पर बिली एलिश, चार्ली XCX, केंड्रिक लमार और पोस्ट मेलॉन जैसे कलाकारों के नाम हैं।