पर्यावरण सुधार को लेकर cop27 में सहमति न बन पाने के कारण सम्मेलन को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।मिस्र में चल रहे पर्यावरण सम्मेलन में विकसित देश सहमत नहीं हो पा रहे हैं। ये असहमति वायुमंडल में स्वच्छ करने के लिए विकासशील और गरीब देशों को सहयोग दिए जाने को लेकर है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए सम्मेलन एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब ये शनिवार को संपन्न होगा। बीते दिन इस सम्बन्ध में कुछ बातें शामिल की गईं।
इन नए बिंदुओं के अंतर्गत पर्यावरण के कारण नुकसान उठाने वाले गरीब देशों को आर्थिक सहयोग देने के साथ विस्थापित लोगों को सहायता देने की बात राखी गई जिस पर विकसित देश सहमत नहीं हुए। खासकर अमरीका ने इसपर असहमति जताते हुए कहा कि इससे वे दुनिया भर में सामान्य मौसमी बदलावों में मदद के लिए कानूनी रूप से जिम्मेदार हो जाएंगे।
मसौदे में तेल, गैस और कोयले के उपयोग पर भी चरणबद्ध तरीके से बंद करने के भारत के प्रस्ताव पर ध्यान नहीं दिया गया।