तिल अवीव: इज़राइली पत्रकार की नई किताब में फिलिस्तीन के नेता यासिर अरफात की हत्या करने की इजरायली साजिशों से संबंधित सनसनीखेज़ खुलासा सामने आया है। इजराइल ने यासिर अरफात को यात्री विमान में ब्लास्ट करने की कई बार कोशिशें कीं और इजरायली समझते थे कि अरफात के मरने से फिलिस्तीनी राज्य का अंत हो जाएगा।
इजरायली पत्रकार रोनियन बर्गमेन की नई आने वाली किताब के मुताबिक नवम्बर 1982 से जनवरी 1983 तक इजराइल के 4एफ15 लडाकू विमान अरफात के जहाज़ को उड़ाने के लिए स्टेंड बाई रहे। इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की जानकारी पर उन विमानों ने 5 बार विभिन्न यात्री विमानों की ओर उड़ान भरी, जबकि एक बार बोइंग 707 के बेहद करीब पहुंच कर कम्युनिकेशन में खलल डाला। जबकि अरफात की मजुदगी सुनिश्चित न होने पर युद्धक विमान का रुख मोड़ दिया गया।
इसके अलावा एथेंस हवाई अड्डे पर इजरायली इंटेलिजेंस ने यासिर अरफात को निशाना बनाना चाह लेकिन वह नाकाम रही। जबकि एक इजरायली पत्रकार यूरी अन्वेरी को भी अरफात के इन्टरव्यू दौरान मारने का फैसला किया गया था, लेकिन यासिर अरफात की चालाकी और 6 सेन्स ने उन दोनों को बचा लिया।