मुंबई। हर किसी को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंटर केज का बेसब्री से इंतजार है। इस पिछले दिनों दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर साझा किया था और लिखा था- एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंटर केज] के लिए तैयार हैं? ट्रेलर देखें दो दिन बाद…। जी हां, दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें दीपिका के कई रूप देखने को मिल रहे हैंवो एक्शन करते भी दिखाई दे रही हैं, तो रोमांटिक अंदाज भी।
इससे पहले एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंटर केजका लोगो भी जारी किया जा चुका है। लोगो में डीजल की आवाज में कहा गया था, “दुनिया बदल गई है।
हमें कुशल और अलग नजरिए वाले लोगों की जरूरत है, जो ऐसे जोखिम उठा सकें, जिनके बारे में हमें पता भी नहीं होता। हमें अलग तरह के जवानों की जरूरत है।”
हम आपको बता दें कि डी.जे.कारुसो द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म 2002 में आई फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स’ और 2005 में आई फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: स्टेट ऑफ द यूनियन’ का सीक्वल है, जो 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।