श्रीलंका में विरोध और विरोध प्रदर्शन के बाद देश छोड़कर फरार होने वाले पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे स्वदेश लौट आए हैं।
पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अस्थायी वीजा पर थाईलैंड में रह रहे थे, जहां से वह अपने वतन लौट आए हैं। विदेशी मीडिया के अनुसार सबसे खराब आर्थिक संकट के बाद सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध और प्रदर्शनों के कारण 73 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे जुलाई में देश छोड़कर फरफ हो गए थे।
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति की वापसी के मौके पर कुछ मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। गौरतलब है कि श्रीलंका में ईंधन और खाद्य पदार्थों की कमी ने एक गंभीर आर्थिक संकट पैदा कर दिया था और पूरे देश में सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध और प्रदर्शन हुए थे।
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति ने की घर वापसी, थाईलैंड से कोलंबो लौटे गोटबाया राजपक्षे https://t.co/FXD5rQnRrZ
#colombo #gotabayarajapakse #resign #srilanka #thailand
— Punjab Kesari (@PunjabKesariCom) September 3, 2022
इस मौके पर सेना की निगरानी में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भाग गए थे, उनके सरकारी आवास पर भी निहत्थे भीड़ ने धावा बोल दिया था।
थाईलैंड के लिए रवाना होने से पहले पूर्व राष्ट्रपति ने सिंगापुर से अपना इस्तीफा सौंप दिया।