इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के लिए सभी दस टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। रिटेंशन में सभी टीमें भारतीय हों या विदेशी, अधिकतम 6 खिलाड़ियों को अपने पास रख सकती थी। इसमें अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।
इसके अलावा फ्रेंचाइजी के लिए सभी 6 स्लॉट को भरना आवश्यक नहीं। नीलामी के समय वह आरटीएम कार्ड के माध्यम से भी किसी पुराने खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल रख सकते हैं।
आईपीएल 2025 मेगा निलामी का समय आ गया है। फ्रेंचाइजी के सामने आने वाले विकल्प इस तरह हैं- अनकैप्ड खिलाड़ी का बेस रिटेंशन मूल्य 4 करोड़ रुपये है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात करें तो, फ्रैंचाइजी को पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ की कीमत, दूसरे के लिए 14 करोड़ रुपये, तीसरे के लिए 11 करोड़ रुपये, चौथे के लिए 18 करोड़ रुपये और पांचवें के लिए 14 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में कुल रक़म 120 करोड़ की है।
यदि कोई टीम 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित एक अनकैप्ड खिलाड़ी की अधिकतम संभव सीमा को रिटेन करने की चाहत रखती है तो उसे अपने पर्स से 79 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे और इसके बाद बाक़ी बची रकम के साथ टीमें मेगा ऑक्शन में शिरकत करेंगी।
पांच बार की आईपीएल चैंपियन का ख़िताब हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस लीग की सबसे सफल टीमों में से है। इसने अगले आईपीएल के लिए अपने मजबूत लाइनअप को बरक़रार रखा है। मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं- रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स, रुतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, एमएस धोनी (अनकैप्ड)।
विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने रिटेन किया है। इस तरह विराटआरसीबी को पहला खिताब दिलाने के लिए अपने सभी पैंतरे इस्तेमाल करेंगे। विराट कोहली के अलावा इसमें रजत पाटीदार और यश दयाल (अनकैप्ड) हैं।
वर्तमान आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्रॉफी विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने चैंपियन बनाने वाले कप्तान को रिटेन नहीं किया हो। अन्य की बात करें तो- सुनील नारायण, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती,दिल्ली कैपिटल्स हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो यहाँ इन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है- कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल।
राजस्थान रॉयल्स ने इस बार ट्रेंट बोल्ट और जोस बटलर को रिलीज ककरते हुए अगले सत्र में इन खिलाड़ियों को रिटेन किया है- संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संदीप शर्मा (अनकैप्ड), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल।
पिछली बार बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। टीम के आबय खिलाडियों में निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आयुष बदोनी (अनकैप्ड), मोहसिन खान हैं।
गुजरात टाइटन्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमे- शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया के नाम हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया हैं- पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी।
पंजाब किंग्स ने जिन दो खिलाड़ियों को रिटेन किया उनमे शशांक सिंह (अनकैप्ड) और प्रभसिमरन सिंह (अनकैप्ड) के नाम हैं।