केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर घरेलू उपयोग के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम कर दी है। इस मंजूरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई है।
आर्थिक जानकारों के मुताबिक़ मंगलवार को आये इस फैसले से खुदरा महंगाई में भी राहत मिलेगी। जुलाई में खुदरा महंगाई की दर 7.44 प्रतिशत के स्तर पर थी।
गौरतलब है कि देश में 31 करोड़ से ज्यादा घरेलू एलपीजी उपभोक्ता हैं। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों ने बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर रखा है। उन सभी को जल्द ही कनेक्शन देने का काम शुरू किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देने के साथ ही उज्ज्वला योजना का विस्तार करते हुए 75 लाख और परिवारों को इसमें जोड़े जाने की बात कही है। आज यानी 30 अगस्त से लागू इस फैसले से 31 करोड़ से अधिक एलपीजी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इसमें उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन लेने वाले 9.6 करोड़ लाभार्थी भी शामिल हैं।
केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे त्योहार के मौके पर पीएम मोदी का देश की बहनों को तोहफ़ा बताया.
वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने इसे 'इंडिया' गठबंधन के दबाव का नतीजा बताया है. pic.twitter.com/tQks7voW5z
— BBC News Hindi (@BBCHindi) August 29, 2023
इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों का लाभ दोगुना हो गया है। इन लोगों को अब घरेलू सिलेंडर पर 400 रुपये कम देने पड़ेंगे। बताते चलें कि उज्ज्वला से जुड़े 9.6 करोड़ लाभार्थी परिवार घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी पहले से ही प्राप्त कर रहे हैं।
मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों ने उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन किया है, उन सभी को जल्द ही कनेक्शन देने का काम शुरू किया जाएगा।
केंद्र सरकार के इस फैसले पर आर्थिक जानकारों का अनुमान है कि खुदरा महंगाई में भी राहत मिलेगी। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच चुकी है।