लखनऊ : यूपी समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे शनिवार को आने है लेकिन एग्जिट पोल में यूपी की बाजी बीजेपी का हाथ जाते दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी को 251 से 279 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. Result
सपा-कांग्रेस को 88 से 112 और बीएसपी को 28 से 42 सीटों के संकेत हैं. हम डालते हैं उन नतीजों पर नजर जिन्होंने यूपी में बीजेपी को बाजीगर साबित किया.
यूपी में अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो इसका सबसे बड़ा कारण मोदी मैजिक का फिर से चलना होगा.
केंद्र में भले ही मोदी सरकार तीन साल पूरे करने के करीब हो लेकिन मोदी पर भरोसा कम होते नहीं दिख रहा है.
2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में मोदी मैजिक चला था और यूपी की 80 में 73 सीटों पर बीजेपी और सहयोगिया का कब्जा हो गया था. बीजेपी इसी मैजिक से सहारे यूपी के रण में है.
एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के संकेत है. बिना सीएम फेस के बीजेपी ने मोदी सरकार के काम को लेकर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई है.