लखनऊ : आज राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बाज नगर स्तिथ फ्लॉक्स लैबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड में 68 वा गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया | Republic day
डॉक्टर समर अब्बास और मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डॉक्टर अब्बास अली मेहँदी ने ध्वजारोहण किया इसके अतिरिक्त हुसैन अफसर और डॉ. राज अवस्थी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे |
इस पवन दिवस के उपलक्ष्य में फ्लॉक्स लैबोट्रीज़ के निदेशक डॉ. समर अब्बास की अगुवाई में स्वस्थ भारत निर्माण जागरूकता हेतु एक पदयात्रा भी निकली गयी जो फ्लॉक्स लैबोट्रीज़ परिसर से निकलकर काकोरी शहीद स्मारक पर संपन्न हुई |
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की अतिथिगणों ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप पारितोषिक प्रदान किया |
डॉक्टर समर अब्बास ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान में हमें अपना शत-प्रतिशत सहयोग प्रदान करना है|
भारत सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ लेना चाहिए, जिसके तौर-तरीके बताए। इस मौके पर कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे|
हमारा मानना है की गणतंत्र दिवस की ख़ुशी तब तक अधूरी रहती है जब तक हम अपने प्राणों का बलिदान दे कर उन शहीदों को श्रधांजलि न दें जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे कर हमको इस पावन दिवस को मानाने की खुशियाँ दी |
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह की प्रस्तुतियां दी और एक पद यात्रा निकाल कर काकोरी शहीद स्मारक पहुँच कर शाहीदो को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस आयोजन में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी काकोरी के शहीदों को फ्होल माला अर्पण की इनमे फ्लॉक्स लैबोट्रीज़ के निदेशक डॉ. समर अब्बास के अतिरिक्त सचिन शर्मा, अनीता सिंह , डॉ. एह्लम काजिम तथा लूना नासिर उपस्थित थे |
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. हैदर अब्बास ने उपस्थित लोगों को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों की जानकारी दी तथा स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए स्वस्थ रहने के गुण बताएं|
कार्यक्रम का समापन फ्लॉक्स लैबोट्रीज़ के जनरल मनेजर एम. के. धीर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देकर किया गया |