नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि जियो का वेलकम ऑफर 31 दिसंबर 2016 तक ग्राहकों को मिलता रहेगा। वहीं एक जनवरी 2017 से रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यूर ईयर ऑफर लेकर आया है। इसके तहत पुराने ग्राहकों को नया सिम नहीं खरीदना होगा और वह वेलकम ऑफर को हैप्पी न्यू ईयर प्लान में बदल सकते हैं। वेलकम ऑफर की तरह रिलायंस इस ऑफर में ग्राहकों को फ्री 4जी इंटरनेट, वॉयस और वीडियो कॉलिंग जैसी सर्विस देता रहेगा। Reliance jio
अंबानी ने कहा, रिलायंस जियो पर भरोसा जताने के लिए लोगों का शुक्रिया। उन्होंने कहा कि अब जियो का नंबर पोर्ट भी करवा सकते हैं और जियो में भी पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू हो गई है। इतना ही नहीं अब रिलायंस जियो सिम की फ्री होम डिलीवरी भी सेवा भी जल्द शुरू होगी।
मुकेश अंबानी ने बताया कि रोजाना रिलायंस जियो के साथ छह लाख ग्राहक जुड़े। हमारा लक्ष्य इंटरनेट की स्पीड़ को बढ़ाना है और इस पर हमारा जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार और टाई का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अन्य कंपनियों का सहयोग नहीं मिलने से कॉल ड्रॉप हुई।
मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो पहले तीन माह में फसेबुक, व्हाट्सएप के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ी है। इस लिहाज से यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी कंपनी बन गई। रिलायंस जियो के शुरू होने के 90 दिन से भी कम समय में पांच करोड़ से अधिक ग्राहक बने।
अंबानी ने कहा, इंटर कनेक्शन से जुड़े मुद्दों के चलते पिछले तीन माह में मौजूदा तीन दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क में गई 900 करोड़ वॉयस कॉल नहीं हो पाई। वहीं मुकेश अंबानी ने 500, 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद करने का समर्थन किया।