इराक में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को तड़के पिछले मई में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम की तफसील जारी कर दी जिसमें शिया समुदाय के सार्वजनिक और धार्मिक नेता मुक़तदा सद्र ने बढ़त बनाए रखी है।
चुनाव प्रक्रिया में व्यापक धांधली के आरोप लगने के बाद जून में संसद ने चुनाव आयोग को परिणाम विवरण जारी करने का आदेश दिया था जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने इन विवरणों को आज सुबह अपनी वेबसाइट पर डाल दिया।
आयोग ने कहा है कि इराक के 18 प्रांतों में से 13 राज्यों के परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार शिया समुदाय के धार्मिक नेता सद्र पार्टी पहले नंबर पर और ईरान का समर्थन प्राप्त शिया मिलिशिया नेताओं की पार्टी दूसरे नंबर पर बरकरार है जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री हैदर अल ऐबादी की पार्टी तीसरे नंबर पर है।
उल्लेखनीय है कि इराक में संसदीय चुनाव के तीन महीने बाद भी सरकार बनाने के संबंध में राजनीतिक दलों के बीच सहमति नहीं हो पाई है और वर्तमान में इसके कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।