उत्तर प्रदेश UPSSSC यानी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के पदों पर भर्तियां निकली हैं। आयोग द्वारा 709 रिक्त स्थानों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
यूपीएसएसएससी अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक वन रक्षक के 693 पद हैं तथा वन्य जीव रक्षक के 16 पद रिक्त हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे जो PET यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सम्मिलित हुए हों और इन कैंडीडेड के पास आयोग की ओर से जारी स्कोर कार्ड हो।
वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के 709 रिक्त पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता के आधार पर होगा। आयोग परीक्षा की तिथि जल्द घोषित करेगा।
अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 सितंबर से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर। सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है। आवेदन फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि होने पर इसमें 17 अक्टूबर तक संशोधन किया जा सकता है।
लखनऊ : प्रदेश में वन एवं वन्यजीव विभाग में वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक के 709 पदों पर भर्ती
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से मंगलवार को जारी किया विज्ञापन
20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर निर्धारित की गई… pic.twitter.com/imspmGWU1B
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) September 13, 2023
आरक्षण संबंधी जानकारी
वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक के कुल 709 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं। इनमें से 341 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं, अन्य पिछड़ा वर्ग के 101, अनुसूचित जाति के 192, अनुसूचित जनजाति के पांच जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 70 पद हैं।
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता के आधार पर होगा। आयोग परीक्षा की तारीख जल्द घोषित करेगा।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा के लिए पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक निर्धारित किए गए हैं।
पुरुष अभ्यर्थियों में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेंटीमीटर और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सीने का फुलाव सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 84 सेंटीमीटर और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।
महिलाओं के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति की अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेंटीमीटर और अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थी की लंबाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए। महिला अभ्यर्थियों का वजन 45 किलोग्राम से 58 किलोग्राम तक होना चाहिए।