आईओसीएल यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर ऑपरेटर के पदों पर आवेदन की समय सीमा बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है।
जूनियर ऑपरेटर, जूनियर अटेंडेंट और जूनियर बिजनेस असिस्टेंट की नौकरी में दिलचस्पी रखने वाले छात्र इन पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आईओसीएल ने कुल 246 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमे जूनियर ऑपरेटर/ग्रेड-1 के लिए 215 पद, जूनियर अटेंडेट के लिए 23 पद जबकि जूनियर बिजनेस असिस्टेंट ग्रेड-3 के लिए 8 पद शामिल है।
गौरतलब है कि पहले आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2025 थी जिसे अब बढ़ाकर 28 फरवरी, 2025 की रात 11:55 बजे तक कर दिया गया है।
जूनियर ऑपरेटर, जूनियर अटेंडेंट और जूनियर बिजनेस असिस्टेंट के पदों के इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (केमिकल प्लांट), इलेक्ट्रिशनय/मैकेनिस्ट/फिटर/मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन सिस्टम/वायरमैन/मैकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड ईएसएम आदि होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों के पास एक वर्ष का अनुभव होना भी आवश्यक है।
जूनियर अटेंडेंट के लिए उम्मीदवार को बारहवीं पास होना चाहिए जबकि जूनियर बिजनेस असिस्टेंट ग्रेड-3 के लिए स्नातक पास होना ज़रूरी है।
आयु
आईओसीएल भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगी। इसके बाद पद के अनुसार कौशल/प्रवीणता/शारीरिक परीक्षण अथवा कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा होगी।
बताते चलें कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा। इसके लिए गया गया समय 120 मिनट है।
वेतन
जूनियर ऑपरेटर और जूनियर अटेंडेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 23-78 हज़ार रुपये पगार दी जाएगी। जूनियर बिजनेस असिस्टेंट को प्रति माह 25 हज़ार से एक लाख 5 हज़ार सेलरी दी जाएगी।