नई दिल्ली। देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि मंगलवार की आधी रात से पुराने पांच सौ और हजार के नोट बैन हो जाएंगे। इस घोषणा के बाद से लोगों को हो रही परेशानी की सामाधान के लिए आरबीआई और सरकार ने पैसों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए सेना का सहारा लिया है। वायुसेना के हेलिकॉप्टर से झारखंड के बोकारो में नए नोटों को पहुंचाया गया है जिससे कि लोगों की परेशानी को कम किया जा सके। RBI
सरकार ने नोट की सप्लाई में तेजी लाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है। सोमवार को आरबीआई ने झारखंड के बोकारो में प्लेन के जरिए सप्लाई की।
इससे पहले वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने सोमवार को बताया कि 24 नवंबर तक पेट्रोल पंप, सरकारी हॉस्पिटल समेत प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स और बिजली कंपनी के ऑफिस में 500 1000 के पुराने नोट दिए जा सकेंगे। दास ने बताया कि बैंक से एक हफ्ते में 24 हजार निकाल सकेंगे। बैंकों में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अलग से लाइन लगेगी। आज या कल से एटीएम से 2000 के नोट भी निकलने लगेंगे।
सरकार ने देश के सभी नेशनल हाईवे को 18 नवंबर तक टोल फ्री कर दिया है। शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकों में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अलग से लाइन होगी। दास ने साफ किया कि प्राइवेट बिजली कंपनी के ऑफिस और निजी मेडिकल स्टोर पर भी पुराने नोट लिए जाएंगे।
दास ने कहा कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि लोगों तक पैसा पहुंचे। इसको सफल बनाने के लिए 2 लाख इम्प्लॉइज काम पर लगे हुए हैं। सरकार द्वारा पैसे निकालने की तय की गई सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब एटीएम से 2500 रुपए निकाल सकेंगे। बैंक से 4500 रु बदले जा सकेंगे। बैंक से हफ्ते में 24 हजार रु. निकाल सकेंगे। दिन में 10 हजार रु. निकालने की सीमा खत्म की गई।