नयी दिल्ली। पांच सौ रुपये और एक हजार रुपये के नोटों पर आज मध्य रात्रि से प्रतिबंध लगाने की सरकार की घोषणा के बाद आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि वह 500 रुपये तथा 2000 रुपये के नये नोटों के साथ पूरी तरह तैयार है तथा लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं होने दी जायेगी। rbi preparations
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल तथा वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले विभाग के सचिव शक्तिकांता दास ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम विशेष संबोधन के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में 500 रुपये के नये नोट तथा 2000 रुपये के नये नोटों का प्रारूप भी दिखाया। ये नोट 10 नवंबर को जारी किये जायेंगे। इन्हें ‘महात्मा गाँधी न्यू सीरीज’ के तहत जारी किया जायेगा।
पाँच सौ रुपये के नोटों पर महात्मा गाँधी की तस्वीर के साथ लाल किले की तस्वीर तथा दो हजार रुपये के नोट पर मंगलयान की तस्वीर होगी। पटेल ने कहा कि दोनों मूल्यों के नोटों को बंद करने के फैसले के पीछे इनके सुरक्षा फीचरों का कोई उल्लंघन नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से कई उद्देश्य पूरे किये जा सकेंगे। इसकी तैयारी काफी पहले से जारी थी। हमने नये नोटों की छपायी बड़े पैमाने पर की है तथा भविष्य में भी पूरी आपूर्ति रखी जायेगी।
www.naqeebnews.com