रक्सौल । करीब सवा सौ किमी दूर नेपाल के मकवानपुर जिले के रमनटार में दो यात्री बसों के बीच आमने -सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में नौ यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 31 यात्री घायल हो गए। घायलों में दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक घायल यात्री की मौत अस्पताल में हो गई।
मकवानपुर के डीएसपी बामदेव गौतम ने बताया कि अब तक चार मृतकों की पहचान की गई है। सभी नेपाल के हैं। तीन उदयपुर त्रियुग नगरपालिका वार्ड नंबर 10 के रहने वाले थे। वहीं एक अन्य की पहचान काठमांडू निवासी के रूप में की गई है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मृत नौ यात्रियों में सात की पहचान नेपाल निवासी के रूप में की गई है, जबकि दो की पहचान नहीं हो सकी है। एक यात्री बस काठमांडू से गायीघाट की ओर जा रही थी। वहीं दूसरी बस काकरभीठा से काठमांडू की ओर जा रही थी। रमनाटार के पास दोनों बसों की टक्कर हो गई। दुर्घटना में छह यात्रियों की मौत घटनास्थल पर हो गई। सभी घायलों का इलाज हेटौड़ा के हिल अस्पताल सहित विभिन्न निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है।