नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज दौरे में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे। नए मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में ये पहली सीरीज होगी।
सौरव गांगुली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज में महत्वपूर्ण साबित होंगे।’ वेस्टइंडीज की टीम ने हाल में दूसरा वर्ल्ड टी20 खिताब अपने नाम किया था। कैरोबियन टीम ट्राई सीरीज में भी दूसरे नंबर पर रही जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता। साल 2016 वेस्टइंडीज के लिए शानदार रहा है जिसमें उसने महिला वर्ल्ड टी20 और अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है।
गांगुली ने कहा, ‘कैरोबियन मजबूत दिख रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भारत के पास ऐसी टीम है जो उन्हें शिकस्त दे सकती है।’