रणवीर के सभी फैंस के लिए अच्छी खबर है। चर्चा है कि फरहान अख्तर रणवीर के साथ ‘डॉन 3’ की घोषणा करने के लिए तैयार हैं।रणवीर ने इसके लिए एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट किया है। बताया जा रहा है कि इसे 2-3 दिनों में लॉन्च कर दिया जाएगा।
डॉन किरदार का पहला चेहरा बने थे अमिताभ बच्चन और फिर इस फिल्म के रीमेक में दिखाई दिए थे शाहरुख खान। उन्होंने डॉन और डॉन 2 दोनों में अहम भूमिका निभाई थी। बीते कुछ दिनों से डॉन 3 को लेकर चर्चा हो रही थी।
खबर ये थी कि इस फिल्म में शाहरुख खान ही लीड रोल में नजर आएंगे लेकिन बाद में इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरहान ने इस फिल्म की घोषणा करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। फरहान तीसरे पार्ट का धमाकेदार एलान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ‘डॉन 3’ का टीजर इसी हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबर है।
#ShahRuhKhan #Don3 #FarhanAkhtar #RanveerSingh #Don3 : रणवीर सिंह बनेंगे इंडस्ट्री के नए डॉन! फरहान अख्तर ने ‘Don 3’ का वीडियो क्लिप शेयर कर किया बड़ा खुलासाhttps://t.co/MHAgFx9Z1f
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) August 8, 2023
ख़बरों की मानें तो फिल्म का टीजर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये भी खबर आ रही है कि डॉन 3 का ट्रेलर ओएमजी 2 के साथ भी जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी ऑफिशियल रूप से कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है।
फिलहाल, रणवीर सिंह अपनी हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह को रोहित शेट्टी की सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘सिंघम 3’ में नज़र आएंगे। रणवीर के पास इस समय शंकर की फिल्म ‘अपरिचित’ का हिंदी रीमेक भी है।